वर्ष 2011 के राजस्‍थानी पुरस्‍कार घोषित। मातुश्री कमला गोइन्‍का राजस्‍थानी साहित्‍य पुरस्‍कार उदयपुर के डॉ. भगवतीलाल व्‍यास को काव्‍य पुस्‍तक 'कठै सूं आवै है सबद'पर। गोइन्‍का राजस्‍थानी साहित्‍य सारस्‍वत सम्‍मान-2011 भगतपुरा-सीकर के श्री सौभाग्‍यसिंह शेखावत को। रावत सारस्‍वत पत्रकारिता सम्‍मान-2011 बिणजारो के संपादक पिलानी निवासी श्री नागराज शर्मा को। राजस्‍थान अनमोल रत्‍न सम्‍मान-2011 जयपुर के मूर्तिकार अर्जुन प्रजापति को। किशोर कल्‍पनाकांत युवा साहित्‍य पुरस्‍कार-2011 जोधपुर की सुश्री कीर्ति परिहार को पांडुलिपि 'सगळां रो सीर' पर।

Scrolling Text

Showing posts with label रावत सारस्वत पत्रकारिता पुरस्कार. Show all posts
Showing posts with label रावत सारस्वत पत्रकारिता पुरस्कार. Show all posts

रावत सारस्वत पत्रकारिता पुरस्कार

राजस्थानी के ख्यातनाम पत्रकार व साहित्यकार रावत सारस्वत की स्मृति में श्री श्यामसुंदर गोइन्का द्वारा यह सम्‍मान वर्ष 2009 से प्रारम्भ किया जा रहा है। यह राजस्थानी पत्रकारिता के लिए दिया जाने वाला पहला सम्‍मान होगा। इसकी आवृत्ति द्विवार्षिक होगी। इसमें राजस्थानी भाषा के प्रचार-प्रसार में योगदान करने वाले पत्रकारों-संपादकों को पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रथम वर्ष 2009 के लिए यह सम्‍मान राजस्‍थानी पारिवारिक मासिक 'माणक' के संपादक श्री पदम मेहता, जोधपुर को प्रदान किया गया।


'माणक' के बारे में ज्‍यादा जानने हेतु क्लिक यहां क्लिक करें।

-