वर्ष 2011 के राजस्‍थानी पुरस्‍कार घोषित। मातुश्री कमला गोइन्‍का राजस्‍थानी साहित्‍य पुरस्‍कार उदयपुर के डॉ. भगवतीलाल व्‍यास को काव्‍य पुस्‍तक 'कठै सूं आवै है सबद'पर। गोइन्‍का राजस्‍थानी साहित्‍य सारस्‍वत सम्‍मान-2011 भगतपुरा-सीकर के श्री सौभाग्‍यसिंह शेखावत को। रावत सारस्‍वत पत्रकारिता सम्‍मान-2011 बिणजारो के संपादक पिलानी निवासी श्री नागराज शर्मा को। राजस्‍थान अनमोल रत्‍न सम्‍मान-2011 जयपुर के मूर्तिकार अर्जुन प्रजापति को। किशोर कल्‍पनाकांत युवा साहित्‍य पुरस्‍कार-2011 जोधपुर की सुश्री कीर्ति परिहार को पांडुलिपि 'सगळां रो सीर' पर।

Scrolling Text

उद्देश्य

कमला गोइन्का फाउण्डेशन के प्रमुख जनहितार्थ उददेश्य :-

१. विद्यालयों, महाविद्यालयों व शिक्षण संस्थाओं की स्थापना, संचालन एवं सहायता करना।
२. अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों, अनाथाश्रमों व कल्याणकारी संस्थाओं की स्थापना, संचालन एवं सहायता करना।
३. प्राकृतिक एवं मानवीय दुर्घनाओं, आपदाओं-विपदाओं के समय जरूरतमंदों की सहायता करना।
४. शारीरिक, मानसिक रूप से पीड़ित गरीबों, जरूरतमंदों की सहायता करना।
५. मेधावी जरूरतमंद विद्यार्थियों, खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति पुरस्कार व अन्य सहायता देना।
६. साहित्य एवं कला के विकास हेतु साहित्यकारों, कलाकारों व विद्वानों को पुरस्कार, सम्मान तथा सहायता प्रदान करना।
७. मानवीय आध्यात्मिक मूल्यों की पुर्नस्थापन, विकास तथा प्रचार-प्रसार के लिए सहायता करना, इत्यादि।

No comments:

Post a Comment