वर्ष 2011 के राजस्‍थानी पुरस्‍कार घोषित। मातुश्री कमला गोइन्‍का राजस्‍थानी साहित्‍य पुरस्‍कार उदयपुर के डॉ. भगवतीलाल व्‍यास को काव्‍य पुस्‍तक 'कठै सूं आवै है सबद'पर। गोइन्‍का राजस्‍थानी साहित्‍य सारस्‍वत सम्‍मान-2011 भगतपुरा-सीकर के श्री सौभाग्‍यसिंह शेखावत को। रावत सारस्‍वत पत्रकारिता सम्‍मान-2011 बिणजारो के संपादक पिलानी निवासी श्री नागराज शर्मा को। राजस्‍थान अनमोल रत्‍न सम्‍मान-2011 जयपुर के मूर्तिकार अर्जुन प्रजापति को। किशोर कल्‍पनाकांत युवा साहित्‍य पुरस्‍कार-2011 जोधपुर की सुश्री कीर्ति परिहार को पांडुलिपि 'सगळां रो सीर' पर।

Scrolling Text

प्रकाशन

कमला गोइन्का फाउण्डेशन द्वारा हास्य-व्यंग्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कीर्तिमान बनाते हुए पत्रिका 'हास्यम् व्यंग्यम्` का प्रकाशन किया जाता है। इसमें हिन्दी, उर्दू व राजस्थानी के जाने-माने व्यंग्यकारों की विपुल रचनाओं का समावेश होता है।
हास्य-व्यंग्य की रचनाओं के साथ-साथ इसमें फाउण्डेशन की गतिविधियों, साहित्य पुरस्कारों व पुरस्कार वितरण समारोह की जानकारियां भी विस्तृत रूप में होती है। पुरस्कृत साहित्यकारों का परिचय भी समाहित होता है। ज्‍यादा जानने हेतु यहां क्लिक करें।

प्रकाशित कुछ अंकों की एक बानगी :-


हास्यम्-व्यंग्यम्
२००४


हास्यम्-व्यंग्यम्
२००६



हास्यम्-व्यंग्यम्
२००८

No comments:

Post a Comment