राजस्थानी के ख्यातनाम पत्रकार व साहित्यकार रावत सारस्वत की स्मृति में श्री श्यामसुंदर गोइन्का द्वारा यह सम्मान वर्ष 2009 से प्रारम्भ किया जा रहा है। यह राजस्थानी पत्रकारिता के लिए दिया जाने वाला पहला सम्मान होगा। इसकी आवृत्ति द्विवार्षिक होगी। इसमें राजस्थानी भाषा के प्रचार-प्रसार में योगदान करने वाले पत्रकारों-संपादकों को पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रथम वर्ष 2009 के लिए यह सम्मान राजस्थानी पारिवारिक मासिक 'माणक' के संपादक श्री पदम मेहता, जोधपुर को प्रदान किया गया।
'माणक' के बारे में ज्यादा जानने हेतु क्लिक यहां क्लिक करें।
-
प्रथम वर्ष 2009 के लिए यह सम्मान राजस्थानी पारिवारिक मासिक 'माणक' के संपादक श्री पदम मेहता, जोधपुर को प्रदान किया गया।
'माणक' के बारे में ज्यादा जानने हेतु क्लिक यहां क्लिक करें।
-
No comments:
Post a Comment