वर्ष 2011 के राजस्‍थानी पुरस्‍कार घोषित। मातुश्री कमला गोइन्‍का राजस्‍थानी साहित्‍य पुरस्‍कार उदयपुर के डॉ. भगवतीलाल व्‍यास को काव्‍य पुस्‍तक 'कठै सूं आवै है सबद'पर। गोइन्‍का राजस्‍थानी साहित्‍य सारस्‍वत सम्‍मान-2011 भगतपुरा-सीकर के श्री सौभाग्‍यसिंह शेखावत को। रावत सारस्‍वत पत्रकारिता सम्‍मान-2011 बिणजारो के संपादक पिलानी निवासी श्री नागराज शर्मा को। राजस्‍थान अनमोल रत्‍न सम्‍मान-2011 जयपुर के मूर्तिकार अर्जुन प्रजापति को। किशोर कल्‍पनाकांत युवा साहित्‍य पुरस्‍कार-2011 जोधपुर की सुश्री कीर्ति परिहार को पांडुलिपि 'सगळां रो सीर' पर।

Scrolling Text

गोइन्का राजस्थानी साहित्य सारस्वत सम्मान


'गोइन्का राजस्थानी साहित्य सारस्वत सम्मान` का श्रीगणेश वर्ष 2005 से हुआ। राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार, जो प्रविष्टिगत प्रतियोगिता में भाग नहीं लेते हैं, लेकिन राजस्थानी साहित्य में जिनका योगदान वंदनीय है, के सम्मानार्थ से इस द्विवार्षिक सारस्वत सम्मान की स्थापना की गई।

अब तक इस सम्मान के प्राप्तकर्ता :



पद्मश्री डॉ. रानी लक्ष्मीकुमारी चूंडावत
2005


पद्मश्री विजयदान देथा 'बिज्जी`
2007


श्रीलाल नथमल जोशी
2009

No comments:

Post a Comment