वर्ष 2011 के राजस्‍थानी पुरस्‍कार घोषित। मातुश्री कमला गोइन्‍का राजस्‍थानी साहित्‍य पुरस्‍कार उदयपुर के डॉ. भगवतीलाल व्‍यास को काव्‍य पुस्‍तक 'कठै सूं आवै है सबद'पर। गोइन्‍का राजस्‍थानी साहित्‍य सारस्‍वत सम्‍मान-2011 भगतपुरा-सीकर के श्री सौभाग्‍यसिंह शेखावत को। रावत सारस्‍वत पत्रकारिता सम्‍मान-2011 बिणजारो के संपादक पिलानी निवासी श्री नागराज शर्मा को। राजस्‍थान अनमोल रत्‍न सम्‍मान-2011 जयपुर के मूर्तिकार अर्जुन प्रजापति को। किशोर कल्‍पनाकांत युवा साहित्‍य पुरस्‍कार-2011 जोधपुर की सुश्री कीर्ति परिहार को पांडुलिपि 'सगळां रो सीर' पर।

Scrolling Text

घोषणाएं

 वर्ष 2011 के राजस्‍थानी  पुरस्‍कारों की घोषणा :- 


मातुश्री कमला गोइन्‍का राजस्‍थानी साहित्‍य पुरस्‍कार-2011
डॉ. भगवती लाल व्‍यास, उदयपुर
कठै सूं आवै सबद (काव्‍य)


गोइन्‍का राजस्‍थानी साहित्‍य सारस्‍वत सम्‍मान-2011
श्री सौभाग्‍यसिंह शेखावत
भगतपुरा-सीकर


रावत सारस्‍वत पत्रकारिता सम्‍मान-2011
श्री नागराज शर्मा
संपादक- बिणजारो, पिलानी


राजस्‍थान अनमोल रत्‍न सम्‍मान-2011
श्री अर्जुन प्रजापति
मूर्तिकार, जयपुर


किशोर कल्‍पनाकांत युवा साहित्‍य पुरस्‍कार-2011
सुश्री कीर्ति परिहार, जोधपुर
पांडुलिपि- सगळां रौ सीर
-------------------------------------------------------------


 वर्ष 2011 के पुरस्‍कारों की घोषणा :- 

बाबूलाल गोइन्‍का हिन्‍दी साहित्‍य पुरस्‍कार-2011 
: डॉ. एम. शेषन 
रामनाथ गोइन्‍का पत्रकार शिरोमणि पुरस्‍कार-2011 
: राधेश्‍याम शुक्‍ल (स्‍वतंत्र वार्ता)
गोइन्‍का हिन्‍दी साहित्‍य सारस्‍वत सम्‍मान-2011 
: डॉ. एन.ई. विश्‍वनाथ अय्यर


वर्ष 2010 के पुरस्‍कारों की घोषणा:-


स्‍नेहलता गोइन्‍का व्‍यंग्‍यभूषण पुरस्‍कार-2010
श्री माणिक वर्मा
-----------

रामनाथ गोइन्‍का पत्रकार शिरोमणि पुरस्‍कार-2010
श्री विश्‍वनाथ सचदेव
---------

रत्‍नीदेवी गोइन्‍का वाग्‍देवी पुरस्‍कार-2010
श्रीमती चंद्रकांता
---------

गोइन्‍का व्‍यंग्‍य साहित्‍य सारस्‍वत सम्‍मान-2010
श्री बटुक चतुर्वेदी

-------





फाउण्‍डेशन के
पिताश्री गोपीराम गोइन्‍का हिन्‍दी-कन्‍नड़ अनुवाद पुरस्‍कार-2010,
गोइन्‍का हिन्‍दी सारस्‍वत सम्‍मान-2010,
गोइन्‍का कन्‍नड़ साहित्‍य सारस्‍वत सम्‍मान-२०१०
घोषित :-




No comments:

Post a Comment