वर्ष 2011 के राजस्‍थानी पुरस्‍कार घोषित। मातुश्री कमला गोइन्‍का राजस्‍थानी साहित्‍य पुरस्‍कार उदयपुर के डॉ. भगवतीलाल व्‍यास को काव्‍य पुस्‍तक 'कठै सूं आवै है सबद'पर। गोइन्‍का राजस्‍थानी साहित्‍य सारस्‍वत सम्‍मान-2011 भगतपुरा-सीकर के श्री सौभाग्‍यसिंह शेखावत को। रावत सारस्‍वत पत्रकारिता सम्‍मान-2011 बिणजारो के संपादक पिलानी निवासी श्री नागराज शर्मा को। राजस्‍थान अनमोल रत्‍न सम्‍मान-2011 जयपुर के मूर्तिकार अर्जुन प्रजापति को। किशोर कल्‍पनाकांत युवा साहित्‍य पुरस्‍कार-2011 जोधपुर की सुश्री कीर्ति परिहार को पांडुलिपि 'सगळां रो सीर' पर।

Scrolling Text

स्थापना

'कमला गोइन्‍का फाउण्‍डेशन' की स्‍थापना 15 मार्च, 1994 के सु‍दिन श्री श्‍यामसुंदर गोइन्‍का ने अपनी मातुश्री कमला देवी जी गोइन्‍का की स्‍मृति में की।

प्रबंधन्यासी एवं न्यासीगण :

श्याम गोइन्का
प्रबंध न्यासी

विजय अग्रवाल
न्यासी

राजीव गोइन्का
न्यासी

अचल गोइन्का
न्यासी

फाउण्डेशन कार्यालय का पता :


कमला गोइन्का फाउण्डेशन

३४९-ए-१ बिल्डिंग,शाह एण्ड नाहर इण्डस्ट्रियल इस्टेट,
एस.जे. मार्ग,लोअर परेल, मुम्बई-४०००१३
फोन ०२२-२४९३९२३५, २४९३६१११, फैक्स ०२२-६६६०२९५२
ई मेल mumbai@gogoindia.com


उद्देश्य

कमला गोइन्का फाउण्डेशन के प्रमुख जनहितार्थ उददेश्य :-

१. विद्यालयों, महाविद्यालयों व शिक्षण संस्थाओं की स्थापना, संचालन एवं सहायता करना।
२. अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों, अनाथाश्रमों व कल्याणकारी संस्थाओं की स्थापना, संचालन एवं सहायता करना।
३. प्राकृतिक एवं मानवीय दुर्घनाओं, आपदाओं-विपदाओं के समय जरूरतमंदों की सहायता करना।
४. शारीरिक, मानसिक रूप से पीड़ित गरीबों, जरूरतमंदों की सहायता करना।
५. मेधावी जरूरतमंद विद्यार्थियों, खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति पुरस्कार व अन्य सहायता देना।
६. साहित्य एवं कला के विकास हेतु साहित्यकारों, कलाकारों व विद्वानों को पुरस्कार, सम्मान तथा सहायता प्रदान करना।
७. मानवीय आध्यात्मिक मूल्यों की पुर्नस्थापन, विकास तथा प्रचार-प्रसार के लिए सहायता करना, इत्यादि।

क्रियाकलाप

प्रेरणा स्रोत :-
पिताश्री गोपीराम गोइन्का
मातुश्री कमला गोइन्का
श्री बाबूलाल गोइन्का
श्रीमती रत्नीदेवी गोइन्का

श्रीमती स्नेहलता गोइन्का

कमला गोइन्का फाउण्डेशन के प्रमुख क्रियाकलाप :-

फाउण्डेशन के माध्यम से श्री श्यामसुंदर गोइन्का ने अपनी समाजसेवी, साहित्यिक, शैक्षणिक एवं आध्यात्मिक कल्पनाओं तथा भावनाओं को मूर्त रूप दिया है। प्रन्यास अपने स्थापना काल से ही विभिन्न सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों में सम्यक योगदान देता आ रहा है।

सार्वजनिक निर्माण कार्यों की बदौलत योगदान :-

कमला गोइन्का फाउण्डेशन द्वारा समाजसेवा के तहत चूरू (राजस्थान) व बैंगलूरू में निम्नांकित संस्थानों की सुसंस्थपन एवं सुसंचालन किया जा रहा है :-
१. राजकीय गोपीराम गोइन्का उच्च माध्यमिक विद्यालय, चूरू
२. मातुश्री कमला गोइन्का टाऊन हॉल, चूरू
३. पितामह श्री बसेसरलाल गोइन्का रंगमंच, चूरू
४. श्रीमती रत्नीदेवी गोइन्का जल मंदिर, चूरू
५. श्रीमती स्नेहलता गोइन्का आनंद जलधारा, चूरू
6. श्रीमती स्‍नेहलता गोइन्‍का अतिथि गृह
7. बैंगलूरू के सुप्रसिद्ध सदाशिवनगर पार्क में जनसाधारण-हितार्थ रंग-बिरंगें जल-फव्वारों की प्रस्थापन।

इनके अतिरिक्त निम्नांकित योगदान भी उल्लेखनीय है :-
१. आध्यात्मिक साधना के प्रोत्साहन के लिए आनंदनगर, पुरुलिया, पश्चिम बंगाल में आनंदनगर डेवलपमेंट सोसाइटी को धर्ममहाचक्र परिसर की पुनर्रचना में तथा सद्-गुरु श्री श्री आनंदमूर्ति जी के स्मृति-भवन के नवनिर्माण में सहयोग तथा सहकार।
२. हर वर्ष जरूरतमंद प्रतिभाशाली छात्रों को आर्थिक सहायता।
३. विद्यालयों, अस्पतालों व अन्य संस्थाओं को सहयोग।
४. आपदाओं के अवसरों पर तात्कालिक सहायता।
५. कला, संगीत के उत्थान तथा विकास के लिए रिनासां आर्टिस्ट्स एंड राइटर्स असोसिएशन को सहयोग तथा प्रभात संगीत अनुसंधान समिति को सहकार।

साहित्यक योगदान :-

कमला गोइन्का फाउण्डेशन ने साहित्य जगत में परिवर्द्धन एवं प्रोत्साहन के लिए निम्नांकित पुरस्कार प्रस्थापित किए हैं :-

हिन्दी व्यंग्य :
१. स्नेहलता गोइन्का व्यंग्यभूषण पुरस्कार : द्विवार्षिक : एक लाख रुपये
२. गोइन्का व्यंग्य साहित्य सारस्वत सम्मान (हिन्दी के वरिष्ठ व्यंग्यकार को) : द्विवार्षिक : सम्मान
हिन्दी : महिला रचनाकारों के लिए -
३. रत्नीदेवी गोइन्का वाग्देवी पुरस्‍कार : द्विवार्षिक : इक्‍कतीस हजार रुपये
राजस्थानी :
४. मातुश्री कमला गोइन्का राजस्थानी साहित्य पुरस्कार : द्विवार्षिक : इक्कावन हजार रुपये
५. गोइन्का राजस्थानी साहित्य सारस्वत सम्मान (राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार को) : द्विवार्षिक : सम्मान
६. राजस्थान अनमोल रत्न सम्मान (अन्‍यान्‍य गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान पर) : द्विवार्षिक : सम्मान
७. रावत सारस्वत पत्रकारिता सम्‍मान (राजस्थानी पत्रकारिता में उल्‍लेखनीय योगदान पर) : द्विवार्षिक सम्‍मान
८. किशोर कल्पनाकांत राजस्थानी युवा साहित्यकार पुरस्कार (युवा राजस्थानी रचनाकार की पांडुलिपि पर) : द्विवार्षिक : पांच हजार रुपये व संपूर्ण पुस्तक प्रकाशन व्यय
पत्रकारिता :
९. रामनाथ गोइन्का पत्रकारिता शिरोमणि पुरस्कार (इलेक्ट्रॉनिक व प्रिण्ट मीडिया के पत्रकारों को। हिन्‍दीतर भाषी क्षेत्रों में हिंदी पत्रकारिता के लिए व हिन्‍दीभाषी क्षेत्रों में हिंदी पत्रकारिता के लिए बारी-बारी से) : वार्षिक : इक्कावन हजार रुपये
अहिन्दी भाषी क्षेत्र हिन्दी रचनाकारों निमित्त :
१०. बाबूलाल गोइन्का हिन्दी साहित्य पुरस्‍कार (अहिन्दी भाषी क्षेत्र के हिन्दी रचनाकारों को भाषाई योगदान के लिए) : द्विवार्षिक : इक्कीस हजार रुपये
११. गोइन्का साहित्य सारस्वत सम्मान (अहिन्दी भाषी क्षेत्र के वरिष्ठ हिन्दी रचनाकार को) : द्विवार्षिक : सम्मान
१२. भाभीश्री रमादेवी गोइन्का साहित्य सारस्वत सम्मान : (अहिन्दी भाषी क्षेत्र के हिन्दी, तेलुगु के वरिष्ठ रचनाकारों को) : द्विवार्षिक : सम्मान
अनुवाद :
१३. पिताश्री गोपीराम गोइन्का हिन्दी-कन्नड़ अनुवाद पुरस्कार : द्विवार्षिक : इक्कीस हजार रुपये
१४. गीतादेवी गोइन्का हिन्दी-तेलुगु अनुवाद पुरस्कार : द्विवार्षिक : इक्कीस हजार रुपये
कन्नड़ :
१५. डॉ. हिरण्यम युवा साहित्यकार पुरस्कार (युवा कन्नड़ रचनाकार की पांडुलिपि पर) : द्विवार्षिक : पांच हजार रुपये व संपूर्ण पुस्तक प्रकाशन व्यय

श्रीमती स्नेहलता गोइन्का व्यंग्यभूषण पुरस्कार

'स्नेहलता गोइन्का व्यंग्य भूषण पुरस्कार` का श्रीगणेश वर्ष २००२ में श्री श्यामसुंदर गोइन्का ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती स्नेहलता गोइन्का की स्मृति में किया था। राशि १००००० रुपये (एक लाख रुपये) का यह द्विवार्षिक पुरस्कार हिन्दी व्यंग्यकारों को उनकी व्यंग्य कृति एवं व्यंग्य साहित्य में उनके समग्र योगदान पर प्रदान किया जाता है।

अब तक के इस पुरस्कार के प्राप्तकर्ता :-

रवीन्द्रनाथ त्यागी
2002


मनोहरश्याम जोशी
2004


ज्ञान चतुर्वेदी
2006


डॉ. प्रेम जनमेजय
2008


माणिक वर्मा
2010


कमला गोइन्का फाउण्डेशन
३४९, ए - १ , शाह एंड नाहर इन्डस्टी्रयल इस्टेट,
धनराज मिल्स कम्पाउन्ड,
सीताराम जाधव मार्ग,
लोअर परेल,
मुम्‍बई- ४०००१३
दूरभाष : ०२२ - २४९३९२३५ २४९३६११
फैक्स : ०२२ - ६६६०२९५२

` स्नेहलता गोइन्का व्यंग्यभूषण पुरस्कार'
उद्देश्य एवं नियमावली

कमला गोइन्का फाउन्डेशन के अध्यक्ष व प्रबन्द्य न्यासी श्री श्यामसुन्दर गोइन्का द्वारा अपनी धर्मपत्नी श्रीमती स्नेहलता गोइन्का की स्मृति में `हिन्दी व्यंग्य विधा' (गद्य-पद्य एवं आलोचना) में समर्पित साहित्यकारों को वर्ष २००२ से `स्नेहलता गोइन्का व्यंग्यभूषण पुरस्कार' से गत दस वर्षो में उनकी प्रकाशित पुस्तक व व्यंग्य साहित्य में उनके समग्र योगदान के लिए द्विवार्षिक कालावधि मे पुरस्‍कृत किया जाता है।

व्यंग्य विधा में अब तक उद्द्योषित पुरस्कारों मे सर्वाधिक राशि रू १०००००/- (एक लाख रूपये) नगद के साथ एक विशेष समारोह में शालऋ श्रीफल- स्मृति-चिन्ह व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया जाता है ।

`स्नेहलता गोइन्का व्यंग्यभूषण पुरस्कार' के नियम

१ यह पुरस्कार हिन्दी व्यंग्य विधा में गत दस वर्षो में लिखित व प्रकाशित पुस्तकों तक ही सीमित रहेगा । इससे पूर्व या बाद में प्रकाशित पुस्तकें प्रविष्ठि रूप में मान्य नहीं होंगी। अवधि-पूर्व प्रकाशित पुस्तक का पुनर्संस्‍करण भी प्रविष्ठी स्वरूप मान्य नहीं होगा।
२ यह पुरस्कार प्रतियोगिता अखिल भारतीय स्तर पर होगी।
३ `स्नेहलता गोइन्का व्यंग्यभूषण पुरस्कार' प्रतियोगिता के लिए प्रेषित कृति की चार प्रतियों के साथ ही साहित्यकार को प्रस्ताव-पत्र समग्र योगदान का विवरण तथा अपने पासपोर्ट आकार के दो फोटो भेजने होंगे संपूर्ण दस्तावेजों के अभाव में प्रविष्ठियां अपूर्ण होने से अमान्य हो जायेगी।
४ केवल प्रकाशित पुस्तकें ही प्रेषित करें, पांडुलिपियों पर नहीं ।
५ प्रस्तावित पुस्तक के अलावा पुरस्कार के लिए रचनाकार के हिन्दी साहित्य में समग्र योगदान को भी आधार माना जायेगा।
६ प्रविष्टि के साथ प्रेषित पुस्तक़ उसकी मौलिक रचना हो, अनुवाद नहीं ।
७ साहित्येतर पुस्तकें एवं किसी विश्वविद्यालय अथवा शिक्षा संस्थान की किसी उपाधि (एम.फिल., पी-एच. डी., डी. लिट् आदि) के लिए प्रस्तुत किए गए शोध-प्रबंधों को पुरस्कार के लिए शामिल नहीं किया जायेगा ।
८ प्रविष्ठि स्वरूप प्रेषित हिन्दी साहित्य(गद्य-पद्य एवं आलोचना) पुस्तक की पृष्ठ संख्या ८० या इससे ज्यादा हो।
९ जिन्हें कमला गोइन्का फाउण्डेशन एक बार पुरस्कृत-सम्मानित कर चुकी है वे दुबारा प्रतियोगिता में भाग न ले सकेंगे।
१० प्रस्ताव रचनाकार खुद रख सकता है या अन्य कोई व्यक्ति- संस्था- मुद्रक- समालोचक या प्रकाशक भी लेखक का प्रस्ताव भेज सकता है ।
११ पुरस्कार मरणोपरान्त नहीं दिया जायेगा। मगर यदि किसी रचनाकार का प्रस्ताव करने के बाद स्वर्गवास हो जाता है, तो उस पर विचार किया जा सकता है ।
१२ मूल्यांकन, समीक्षा व अंतिम निर्णय का संपूर्ण अधिकार कमला गोइन्का न्यास व `स्नेहलता गोइन्का व्यंग्यभूषण पुरस्कार' समिति को होगा।
१३ पुरस्कार के लिए भेजी गई पुस्तकों की प्रतियां लौटायी नहीं जायेंगी।
१४ प्रतियोगिता के प्रारूप और नियमों में समय-समय पर आवश्यकतानुसार परिवर्तन करने का अधिकार कमला गोइन्का न्यास एवं पुरस्कार समिति को होगा।
१५ पुरस्कार प्रतियोगिता के लिए प्रविष्ठियां भेजने की एक निश्चित तिथि न्यास द्वारा समाचार पत्रों में घोषित की जायेगी।घोषित तिथि के पश्चात प्राप्त होनेवाली या अन्य दृष्टि से अपूर्ण प्रविष्ठि को प्रतियोगिता में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।
१६ पुरस्कार के निर्णय की घोषणा समाचार-पत्रों मे यथासमय की जायेगी तथा `स्नेहलता गोइन्का व्यंग्यभूषण पुरस्कार' पानेवाले साहित्यकार को अलग से सूचित किया जायेगा। इस विषय में पत्राचार या पूछताछ न करें ।
१७ किसी प्रविष्ठि के डाक द्वारा पहुंचने में होनेवाले विलम्ब के लिए न्यास उत्तरदायी नहीं होगा । पुरस्कार समिति यदि चाहेगी, तो उस पर विचार कर सकती है ।
१८ पुरस्कार प्रतियोगिता के आवेदकों को प्रस्ताव-पत्र के साथ प्रमाणित करना होगा कि प्रतियोगिता के नियम उन्हें मान्य हैं तथा इन नियमों के अन्तर्गत न्यास द्वारा की गई घोषणा को वे स्वीकार करते हैं।
१९ पुरस्कार के लिए चयनित साहित्यकार पुरस्कार वितरण समारोह में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर पुरस्कार ग्रहण करें। सम्मान सामग्री प्रतिनिधि को नहीं दी जायेगी, न ही डाक या कूरियर द्वारा भेजी जायेगी।


कमला गोइन्का फाउण्डेशन
३४९, ए - १ , शाह एंड नाहर इन्डस्टी्रयल इस्टेट,
धनराज मिल्स कम्पाउन्ड,
सीताराम जाधव मार्ग,
लोअर परेल,
मुम्‍बई- ४०००१३
दूरभाष : ०२२ - २४९३९२३५ २४९३६११
फैक्स : ०२२ - ६६६०२९५२



`स्नेहलता गोइन्का व्यंग्यभूषण पुरस्कार'

प्रस्ताव - पत्र
प्रबन्ध न्यासी
`स्नेहलता गोइन्का व्यंग्यभूषण पुरस्कार'
कमला गोइन्का फाउण्‍डेशन मुंबई।

कृपया `स्नेहलता गोइन्का व्यंग्यभूषण पुरस्कार ' - २०१० हेतु मेरी कृति- कृतियां विचारार्थ स्वीकार करें ।

१ लेखक का नाम और पता : नाम------------------
: घर
: गांव -------------------- जिला :
: शहर ------------------ राज्य : ------------- पिनकोड :------------
: फोन- घर------------ ऑफिस :---------------
२ जन्म तिथि : कुल आयु वर्ष -----------
३ वर्तमान व्यवसाय :
४ साहित्यिक उपलब्धियां :
५ अब तक की सभी प्रकाशित कृतियों की सूची :
६ प्रतियोगिता के लिए प्रेषित कृतियों की सूची :
७ पूर्व प्राप्त पुरस्कार का विवरण :
८ समग्र योगदान संबंधित विवरण :
९ विशेष :

मैं प्रमाणित करता हूं कि पुरस्कार प्रतियोगिता हेतु प्रेषित रचनाऍ मेरी मौलिक रचनाऍ हैं तथा किसी भी विश्वविद्यालय अथवा अन्य शिक्षा संस्थान की किसी उपाधि के लिए प्रस्तुत नहीं की गई हैं। प्रविष्ठि में भेजी गयी पुस्तक का कोई अंश `हास्यम्-व्यंग्यम्' पत्रिका में प्रकाशित करने में मुझे कोई आपत्ति नहीं है।

पुरस्कार प्राप्त होने पर पुरस्कार वितरण समारोह में मैं व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहूंगा। इस संबंध में साहित्य पुरस्कार योजना के लिए कमला गोइन्का फाउण्डेशन द्वारा निर्धारित नियम मुझे मान्य है एवं समिति द्वारा लिया जानेवाला निर्णय मुझे मान्य होगा।

धन्यवाद।

दिनांक :
हस्ताक्षर -

नोट :

निर्धारित तिथि ३१ मई २०१० तक प्राप्त रचनाएं ही प्रतियोगिता के लिए योग्य समझी जायेगी।
स्वयं की पासपोर्ट साइज की दो फोटो तथा प्रविष्ठि स्वरूप प्रेषित कृति की चार चार प्रतियां भी प्रस्ताव पत्र के साथ भेजे।
यदि कोई अन्य विशेष उपलब्धि हो तो, अलग से जानकारी दें ।



गोइन्का व्यंग्य साहित्य सारस्वत सम्मान

'गोइन्का व्यंग्य साहित्य सारस्वत सम्मान` का श्रीगणेश वर्ष २००६ से हुआ। हिन्दी के वरिष्ठ व्यंग्यकार, जो प्रविष्टगत प्रतियोगिता में भाग नहीं लेते हैं, लेकिन हिन्दी व्यंग्य साहित्य में जिनका योगदान वंदनीय है, के सम्मानार्थ इस द्विवार्षिक सारस्वत सम्मान की स्थापना की गई।
अब तक इस सम्मान के प्राप्तकर्ता :


डॉ. शंकर पुणतांबेकर
2006


डॉ. नरेन्द्र कोहली
2008


बटुक चतुर्वेदी
2010


-

रत्नीदेवी गोइन्का वाग्देवी पुरस्‍कार

'रत्नीदेवी गोइन्का वाग्देवी पुरस्कार` का श्रीगणेश वर्ष 2004 में श्री श्यामसुंदर गोइन्का ने अपनी भाभीमां श्रीमती रत्नीदेवी गोइन्का की स्मृति में किया था। राशि 31000 रुपये (इक्तीस हजार रुपये) का यह द्विवार्षिक पुरस्कार महिला साहित्यकारों को उनकी कृति एवं उनके हिन्दी साहित्य में समग्र योगदान के लिए प्रदान किया जाता है।
इस पुरस्कार की प्राप्तकर्त्री :


मृदुला गर्ग
2004


चित्रा मुद्गल
2006


डॉ. सूर्यबाला
2008


चंद्रकांता
2010


कमला गोइन्का फाउण्डेशन
३४९, ए - १ , शाह एंड नाहर इन्डस्टी्रयल इस्टेट,
धनराज मिल्स कम्पाउन्ड,
सीताराम जाधव मार्ग,
लोअर परेल,
मुम्‍बई- ४०००१३
दूरभाष : ०२२ - २४९३९२३५ २४९३६११
फैक्स : ०२२ - ६६६०२९५२



`रत्नीदेवी गोइन्का वाग्देवी पुरस्कार'

उद्देश्य एंव नियमावली

कमला गोइन्का फाउन्डेशन के अध्यक्ष व प्रबन्‍ध न्यासी श्री श्यामसुन्दर गोइन्का ने अपनी भाभी श्रीमती रत्नीदेवी गोइन्का की स्मृति में महिला हिन्दी साहित्यकारों (गद्य- पद्य एवं आलोचना) को वर्ष २००४ से `रत्नीदेवी गोइन्का वाग्देवी पुरस्कार' से गत दस वर्षो में उनकी प्रकाशित पुस्तक व साहित्य में उनके समग्र योगदान के लिए द्विवार्षिक कालावधि में पुरस्कृत किया जाता है।

महिला हिन्दी साहित्यकार को अब तक उद्द्योषित पुरस्कारों मे सर्वाधिक राशि रू 31०००/- (इक्‍तीस हजार रूपये) नगद के साथ एक विशेष समरोह में शॉल- श्रीफल, स्मृति-चिह्न व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया जाता है।

रत्नीदेवी गोइन्का वाग्देवी पुरस्कार के नियम

१ यह पुरस्कार महिला हिन्दी साहित्यकार को गत दस वर्षों में लिखित व प्रकाशित पुस्तकों तक ही सीमित रहेगा। इससे पूर्व या बाद मे प्रकाशित पुस्तकें प्रविष्ठि रूप में मान्य नहीं होगी। अवधि-पूर्व प्रकाशित पुस्तक का पुनर्संस्‍करण भी प्रविष्ठि स्वरूप मान्य नहीं होगा।
२ यह पुरस्कार प्रतियोगिता अखिल भारतीय स्तर पर होगी।
३ `रत्नीदेवी गोइन्का वाग्देवी पुरस्कार' प्रतियोगिता के लिए प्रेषित कृति की चार प्रतियों के साथ ही साहित्यकार को प्रस्ताव- पत्र समग्र योगदान का विवरण तथा अपने पासपोर्ट आकार के दो फोटो भेजने होंगे। संपूर्ण दस्तावेजों के अभाव मे प्रविष्ठियां अपूर्ण होने से अमान्य हो जायेगी।
४ केवल प्रकाशित पुस्तकों पर ही प्रेषित करें, पांडुलिपियां नहीं ।
५ प्रस्तावित पुस्तक के अलावा पुरस्कार के लिए रचनाकार के हिन्दी साहित्य में समग्र योगदान को भी आधार माना जायेगा ।
६ प्रविष्ठि के साथ प्रेषित पुस्तक, उसकी मौलिक रचना हो, अनुवाद नहीं ।
७ साहित्येतर पुस्तकें एवं किसी विश्वविद्यालय अथवा शिक्षा संस्थान की किसी उपाधि (एम. फिल., पी-एच. डी., डी. लिट् आदि) के लिए प्रस्तुत किए गए शोध-प्रबंधों को पुरस्कार के लिए शामिल नहीं किया जायेगा ।
८ प्रविष्ठि स्वरूप प्रेषित हिन्दी साहित्य(गद्य-पद्य एवं आलोचना) पुस्तक की पृष्ठ संख्या ८० या इससे ज्यादा हो।
९ जिन्हे कमला गोइन्का फाउण्डेशन एक बार पुरस्कृत-सम्मानित कर चुकी है वे दुबारा प्रतियोगिता में भाग न ले सकेंगे।
१० प्रस्ताव रचनाकार खुद रख सकती है या अन्य कोई व्यक्ति- संस्था- मुद्रक- समालोचक या प्रकाशक भी लेखिका का प्रस्ताव भेज सकता है ।
११ पुरस्कार मरणोपरान्त नहीं दिया जायेगा । मगर यदि किसी रचनाकार का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के बाद स्वर्गवास हो जाता है, तो उस पर विचार किया जा सकता है ।
१२ मूल्यांकन- समीक्षा व अंतिम निर्णय का संपूर्ण अधिकार कमला गोइन्का न्यास व रत्नीदेवी गोइन्का वाग्देवी पुरस्कार समिति को होगा।
१३ पुरस्कार के लिए भेजी गई पुस्तकों की प्रतियां लौटायी नहीं जायेंगी ।
१४ प्रतियोगिता के प्रारूप और नियमों मे समय-समय पर आवश्यकतानुसार परिवर्तन करने का अधिकार कमला गोइन्का न्यास एवं पुरस्कार समिति को होगा।
१५ पुरस्कार प्रतियोगिता के लिए प्रविष्ठियां भेजने की एक निश्चित तिथि न्यास द्वारा समाचार पत्रों मे घोषित की जायेगी। घोषित तिथि के पश्चात प्राप्त होनेवाली या अन्य दृष्टि से अपूर्ण प्रविष्टि को प्रतियोगिता में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।
१६ पुरस्कार के निर्णय की घोषणा समाचार-पत्रों में यथासमय की जायेगी तथा `रत्नीदेवी गोइन्का वाग्देवी पुरस्कार' पानेवाली साहित्यकार को अलग से सूचित किया जायेगा। इस विषय में पत्राचार या पूछताछ न करें।
१७ किसी प्रविष्ठि के डाक द्वारा पहुंचने में होने वाले विलम्ब के लिए न्यास उत्तरदायी नहीं होगा। पुरस्कार समिति यदि चाहेगी तो उस पर विचार कर सकती है ।
१८ पुरस्कार प्रतियोगिता के आवेदिकाओं को प्रस्ताव-पत्र के साथ प्रमाणित करना होगा कि प्रतियोगिता के नियम उन्हें मान्य हैं तथा इन नियमों के अन्तर्गत न्यास द्वारा की गई घोषणा को वे स्वीकार करती हैं।
१९ पुरस्कार के लिए चयनित साहित्यकार पुरस्कार वितरण समारोह में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर पुरस्कार ग्रहण करें। सम्मान सामग्री प्रतिनिधि को नहीं दी जायेगी, न ही डाक या कूरियर द्वारा भेजी जायेगी।

कमला गोइन्का फाउण्डेशन
३४९, ए - १ , शाह एंड नाहर इन्डस्टी्रयल इस्टेट,
धनराज मिल्स कम्पाउन्ड,
सीताराम जाधव मार्ग,
लोअर परेल,
मुम्‍बई- ४०००१३
दूरभाष : ०२२ - २४९३९२३५ २४९३६११
फैक्स : ०२२ - ६६६०२९५२



`रत्नीदेवी गोइन्का वाग्देवी पुरस्कार'

प्रस्ताव - पत्र
प्रबन्ध न्यासी
`रत्नीदेवी गोइन्का वाग्देवी पुरस्कार'
कमला गोइन्का फाउन्डेशन, मुम्‍बई

कृपया `रत्नीदेवी गोइन्का वाग्देवी पुरस्कार' - २०१० हेतु मेरी कृति-कृतियां विचारार्थ स्वीकार करें ।

१ लेखिका का नाम और पता : नाम---------------
: घर---------------
: गांव ----------- जिला :------------
: शहर --------------- राज्य :--------------- पिनकोड :---------------
: फोन, घर--------------- ऑफिस :---------------
२ जन्म तिथि : --------------- कुल आयु वर्ष---------------
३ वर्तमान व्यवसाय :---------------
४ साहित्यिक उपलब्धियां :---------------
५ अब तक की सभी प्रकाशित कृतियों की सूची :---------------
६ प्रतियोगिता के लिए प्रेषित कृतियों की सूची :---------------
७ पूर्व प्राप्त पुरस्कार का विवरण :---------------
८ समग्र योगदान संबं‍धित विवरण :---------------
९ विशेष :---------------

मैं प्रमाणित करती हूं कि पुरस्कार प्रतियोगिता हेतु प्रेषित रचनाऍ मेरी मौलिक रचनाऍ हैं तथा किसी भी विश्वविद्यालय अथवा अन्य शिक्षा संस्थान की किसी उपाधि के लिए प्रस्तुत नहीं की गई हैं। प्रविष्ठि में भेजी गयी पुस्तक का कोई भी अंश `हास्यम्-व्यंग्यम्' पत्रिका में प्रकाशित करने में मुझे कोई आपत्ति नहीं है।

मैं पुरस्कार प्राप्त होने पर पुरस्कार वितरण समारोह में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहूंगी। इस संबंध में साहित्य पुरस्कार योजना के लिए कमला गोइन्का फाउण्डेशन द्वारा निर्धारित नियम मुझे मान्य है एवं समिति द्वारा लिया जानेवाला निर्णय मुझे मान्य होगा।

धन्यवाद।

दिनांक :
हस्ताक्षर


नोट :
निर्धारित तिथि ३१ मई २०१० तक प्राप्त रचनाएं ही प्रतियोगिता के लिए योग्य समझी जायेगी।
स्वयं की पासपोर्ट साइज की दो फोटो तथा प्रविष्ठि स्वरूप प्रेषित कृति की चार चार प्रतियां भी प्रस्ताव पत्र के साथ भेजे।
यदि कोई अन्य विशेष उपलब्धि हो तो, अलग से जानकारी दें ।


मातुश्री कमला गोइन्का राजस्थानी साहित्य पुरस्कार

'मातुश्री कमला गोइन्का राजस्थानी साहित्य पुरस्कार` का श्रीगणेश वर्ष १९९९ में श्री श्यामसुंदर गोइन्का ने अपनी माताजी श्रीमती कमला गोइन्का की स्मृति में किया था। राशि ५१००० रुपये (इक्कावन हजार रुपये) का यह द्विवार्षिक पुरस्कार राजस्थानी साहित्यकारों को उनकी कृति एवं राजस्थानी साहित्य-भाषा के लिए उनके समग्र योगदान पर प्रदान किया जाता है।

अब तक के इस पुरस्कार के प्राप्तकर्ता :-
किशोर कल्पनाकांत
१९९९


गजानन वर्मा
२००१


अन्नाराम सुदामा
२००३


डॉ. शक्तिदान कविया
२००५


हरीश भादानी
२००७


चंद्रप्रकाश देवल
2009

कमला गोइन्का फाउन्डेशन
३४९ ए-१ बिल्डिंग शाह एंड नाहर इन्डस्ट्रियल इस्टेट धनराज मिल्स कम्पाउन्ड सीताराम जाधव मार्ग लोअर परेल मुंबई - ४०० ०१३
दूरभाष : ०२२-२४९३९२३५ २४९३६१११ फेक्स : (९१-२२)६६६०२९५२

मातुश्री कमला गोइन्का राजस्थानी पुरस्कार
उद्देश्य एवं नियमावली

कमला गोइन्का फाउन्डेशन के अध्यक्ष व प्रबन्ध न्यासी श्री श्यामसुन्दर गोइन्का मातुश्री कमला गोइन्का की स्मृति में राजस्थानी साहित्य के लिए समर्पित साहित्यकारों को वर्ष १९९९ से ``मातुश्री कमला गोइन्का राजस्थानी पुरस्कार'' देते आ रहे हैं। यह पुरस्कार गत १० वषों में लिखित व प्रकाशित पुस्तक व राजस्थानी भाषा-साहित्य में उनके समग्र योगदान में द्विवार्षिक कालावधि में प्रदान किया जायेगा।

राजस्थानी भाषा एवं साहित्य के उत्थान के लिए नगद रूपये ५१ ०००/- (इक्कयावन हजार रूपये) से पुरस्कृत साहित्यकार को एक विशेष समारोह में शॉल श्रीफल स्मृति-चिन्ह व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

मातुश्री कमला गोइन्का राजस्थानी पुरस्कार के नियम

१ यह पुरस्कार सिर्फ राजस्थानी भाषा में गत दस वर्षो में लिखित व प्रकाशित पुस्तकों तक ही सीमित रहेगा। इसके पूर्व या बाद में प्रकाशित पुस्तकें प्रविष्टि रूप में मान्य नहीं होगी।
२ रचना राजस्थानी भाषा में किसी भी विधा - गद्य पद्य एवं अन्य विधा पर हो सकती है। विषय विवाद रहित एवं संविधान की धारणा के अनुरूप होना चाहिए।
३ अवधिपूर्व प्रकाशित पुस्तक का पुनर्संस्‍करण भी विचार योग्य नहीं माना जायेगा।
४ यह पुरस्कार प्रतियोगिता अखिल भारतीय स्तर की है।
५ इस पुरस्कार प्रतियोगिता के लिए प्रेषित पुस्तकों की चार-चार प्रतियों के साथ प्रतियोगी लेखक को प्रस्ताव पत्र तथा अपना पासपोर्ट आकार के दो फोटो भेजने होंगे। अपूर्ण प्रविष्टियां अमान्य है।
६ केवल प्रकाशित पुस्तकों पर ही विचार होगा पांडुलिपि पर नहीं।
७ प्रस्तावित पुस्तक के अलावा पुरस्कार के लिए रचनाकार का राजस्थानी सहित्य में समग्र योगदान को भी आधार माना जायेगा।
८ साहित्येतर पुस्तकें एवं किसी विश्वविद्यालय अथवा शिक्षा संस्थान की किसी उपाधि (एमफिल, पीएच. डी., डी.लिट.) के लिए प्रस्तुत किए गए शोध प्रबंधों को पुरस्कार के लिए स्वीकार नहीं किया जायेगा।
९ प्रविष्टि के साथ प्रेषित पुस्तक उनकी मौलिक रचना हो अनुवाद नहीं। ८० पृष्ठ से कम पृष्ठों की पुस्तकें मान्य नहीं होगी।
१० जिन्हें कमला गोइन्का फाऊण्डेशन एक बार पुरस्‍कृत- सम्मानित कर चुकी है वे दुबारा प्रतियोगिता में भाग न ले सकेंगे।
११ प्रस्ताव रचनाकार खुद रख सकता है या अन्य कोई व्यक्ति संस्था मुद्रक आलोचक या प्रकाशक भी रचनाकार का प्रस्ताव भेज सकता है।
१२ पुरस्कार मरणोपरान्त नहीं दिया जायेगा।
१३ मूल्यांकन समीक्षा व अंतिम निर्णय का संपूर्ण अधिकार कमला गोइन्का न्यास व पुरस्कार समिति को होगा। इस विषय में कोई पूछताछ या पत्र व्यवहार कृपया न करें।
१४ पुरस्कार के लिए भेजी गई पुस्तकों की प्रतियां लौटायी नहीं जायेंगी।
१५ प्रतियोगिता के प्रारूप और नियमों में समय समय पर आवश्यकतानुसार परिवर्तन करने का अधिकार कमला गोइन्का न्यास एवं पुरस्कार समिति को होगा।
१६ पुरस्कार प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां भेजने की एक निश्चित तिथि न्यास द्वारा समाचार पत्रों में घोषित की जायेगी।
१७ पुरस्कार के निर्णय की घोषणा समाचार पत्रों में यथा-समय की जायेगी तथा `मातुश्री कमला गोइन्का राजस्थानी पुरस्कार' पानेवाले व्यक्ति को अलग से सूचित किया जायेगा। इस विषय में ऋपया पत्राचार या पूछताछ न करें।
१८ किसी प्रविष्टि के डाक द्वारा पहुंचने में होने वाले बिलम्ब के लिए न्यास उत्तरदायी नहीं होगा। पुरस्कार समिति यदि चाहेगी तो उस पर विचार कर सकती है।
१९ पुरस्कार प्रतियोगिता के आवेदकों को प्रस्ताव पत्र के साथ प्रमाणित करना होगा कि प्रतियोगिता के नियम उन्हें मान्य हैं तथा इन नियमों के अन्तर्गत न्यास द्वारा की गई घोषणा को स्वीकार करने के लिए अपने आपको प्रतिबद्ध करते हैं।
२० पुरस्कार प्राप्त व्यक्ति का पुरस्कार वितरण समारोह में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहना अनिवार्य है। प्रतिनिधि को पुरस्कार नहीं दिया जायेगा न ही डाक द्वारा भेजा जायेगा।




कमला गोइन्का फाउन्डेशन
३४९ ए-१ बिल्डिंग शाह एंड नाहर इन्डस्ट्रियल इस्टेट धनराज मिल्स कम्पाउन्ड सीताराम जाधव मार्ग लोअर परेल मुंबई - ४०० ०१३
दूरभाष : ०२२-२४९३९२३५ २४९३६१११ फेक्स : (९१-२२)६६६०२९५२

विषय : मातुश्री कमला गोइन्का राजस्थानी पुरस्कार वर्ष 20------
प्रस्ताव - पत्र
प्रबन्ध न्यासी
मातुश्री कमला गोइन्का राजस्थानी पुरस्कार
कमला गोइन्का फाउन्डेशन मुंबई

कृपया `मातुश्री कमला गोइन्का राजस्थानी पुरस्कार वर्ष 20---' हेतु मेरी कृति-कृतियां विचारार्थ स्वीकार करें।

१ लेखक का नाम और पता : नाम
: घर मोहल्ला
: गांव जिला
: शहर राज्य पिनकोड
: फोन : घर : ऑफिस : मोबाइल : ई मेल :
२ जन्म तिथि : कुल आयु
३ शैक्षणिक योग्यता :
४ वर्तमान व्यवसाय :
५ साहित्यिक उपलब्धिया :
६ अब तक की सभी प्रकाशित :
कृतियों की सूची
७ प्रतियोगिता के लिए प्रेषित :
कृतियों की सूची
८ पूर्व प्राप्त पुरस्कार का विवरण :
९ समग्र योगदान सम्बंधित विवरण :
१० विशेष :

मैं प्रमाणित करता हूं कि पुरस्कार प्रतियोगिता हेतु प्रेषित रचनाऍं मेरी मौलिक रचनाएं हैं तथा किसी भी विश्वविद्यालय अथवा अन्य शिक्षा संस्थान की किसी उपाधि के लिए प्रस्तुत नहीं की गई हैं। प्रविष्टि में भेजी गयी पुस्तक का कोई अंश स्मारिका पत्रिका में प्रकाशित करने में मुझे कोई आपत्ति नहीं हैं।

इस सम्बंध में साहित्य पुरस्कार योजना के लिए कमला गोइन्का फाउन्डेशन द्वारा निर्धारित नियम मैंने पढ लिए हैं एवं समिति द्वारा लिया जानेवाला निर्णय मुझे मान्य होगा।

धन्यवाद

दिनांक हस्ताक्षर

नोट :
१ निर्धारित तिथि तक प्राप्त रचनाए ही प्रतियोगिता के लिए योग्य समझी जायेगी।
२ पासपोर्ट साइज की दो फोटो व समग्र भी प्रस्ताव पत्र के साथ भेंजे।
३ यदि कोई अन्य विशेष उपलब्धि हो तो अलग से जानकारी दें।


गोइन्का राजस्थानी साहित्य सारस्वत सम्मान


'गोइन्का राजस्थानी साहित्य सारस्वत सम्मान` का श्रीगणेश वर्ष 2005 से हुआ। राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार, जो प्रविष्टिगत प्रतियोगिता में भाग नहीं लेते हैं, लेकिन राजस्थानी साहित्य में जिनका योगदान वंदनीय है, के सम्मानार्थ से इस द्विवार्षिक सारस्वत सम्मान की स्थापना की गई।

अब तक इस सम्मान के प्राप्तकर्ता :



पद्मश्री डॉ. रानी लक्ष्मीकुमारी चूंडावत
2005


पद्मश्री विजयदान देथा 'बिज्जी`
2007


श्रीलाल नथमल जोशी
2009

राजस्थान अनमोल रत्न सम्मान

'राजस्थान अनमोल रत्न सम्मान` का प्रारम्भ वर्ष 2009 से श्री श्यामसुंदर गोइन्का द्वारा प्रारंभ किया जा रहा है। यह सम्मान साहित्य व पत्रकारिता से इतर कला, विज्ञान, संस्कृति आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाली प्रतिभा को प्रदान किया जाएगा।
राजस्थान में यह अपने तरह का विशिष्ट सम्मान होगा जो राजस्थान के प्रतिभा संपन्न ऐसे सपूत को जिनके कार्यों से राजस्थान गौरवान्वित हुआ, को दिया जाएगा। इसकी आवृत्ति द्विवार्षिक होगी।


प्रथम वर्ष 2009 के लिए एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाले चूरू के गौरव शर्मा का चयन किया गया है।

गौरव शर्मा के बारे में जानने के लिए http://www.himalayagaurav.com/ पर क्लिक करें।

किशोर कल्पनाकांत राजस्थानी युवा साहित्यकार पुरस्कार

'किशोर कल्पनाकांत राजस्थानी युवा साहित्यकार पुरस्कार` का श्रीगणेश वर्ष 2007 में राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार श्री किशोर कल्पनाकांत की स्मृति में स्थापित किया गया। यह पुरस्कार राजस्थानी के ऐसे नवोदित लेखकों को (पांडुलिपि पर) दिया जाता है, जिनकी अभी तक कोई पुस्तक प्रकाशित नहीं हुई है। इस पुरस्कार के अंतर्गत पुस्तक प्रकाशन में संपूर्ण सहयोग नगद पुरस्कार के रूप में राशि 5000 रुपये (पांच हजार रुपये) प्रदान की जाती है।

इस पुरस्कार के प्राप्तकर्ता :


उम्मेद धानियां
2007


मदनगोपाल लढ़ा
2009

कमला गोइन्का फाउन्डेशन
३४९ ए-१ बिल्डिंग शाह एंड नाहर इन्डस्ट्रियल इस्टेट धनराज मिल्स कम्पाउन्ड सीताराम जाधव मार्ग लोअर परेल मुंबई - ४०० ०१३
दूरभाष : ०२२-२४९३९२३५ २४९३६१११ फेक्स : (९१-२२)६६६०२९५२

किशोर कल्पनाकांत युवा साहित्यकार पुरस्कार
उद्देश्य एवं नियमावली

कमला गोइन्का फाउन्डेशन के अध्यक्ष व प्रबन्ध न्यासी श्री श्यामसुन्दर गोइन्का ने मातुश्री कमला गोइन्का राजस्थानी साहित्य पुरस्कार के प्रथम पुरस्कार प्राप्तकर्ता तथा राजस्थानी के मूर्घन्य साहित्यकार श्री किशोर कल्पनाकांत की स्मृति में राजस्थानी साहित्य के युवा लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष २००७ में ``किशोर कल्पनाकांत युवा साहित्यकार पुरस्कार'' घोषित किया था। यह पुरस्कार नवोदित युवा लेखकों को उनकी पांडुलिपि ह्यगद्य पद्य एवं अन्य विधा के प्रकाशनार्थ द्विवार्षिक कालावधि में एक विशेष समारोह में प्रदान किया जाता है।

राजस्थानी के युवा साहित्यकारों को रूपये १० ०००/- (दस हजार रूपये) पुरस्‍कृत पांडुलिपि के प्रकाशन में सहयोग व रूपये ५०००/- नगद पुरस्कार के रूप में प्रदान किया जायेगा।

किशोर कल्पनाकांत युवा साहित्यकार पुरस्कार के नियम

१ यह पुरस्कार प्रतियोगिता राजस्थानी भाषा में नवोदित लेखकों के लिए ही होगी।
२ यह पुरस्कार राजस्थानी भाषा में लिखित अप्रकाशित पांडुलिपि पर दिया जायेगा। प्रकाशित पुस्तकें प्रविष्टि रूप में अमान्य है । कृति राजस्थानी भाषा में किसी भी विधा - गद्य पद्य एवं अन्य विधा में हो सकती है। विषय विवाद रहित एवं संविधान की धारणा के अनुरूप होना चाहिए।
३ रचनाकार को पांडुलिपि की चार प्रतियां अपना परिचय साहित्यिक गतिविधियां प्रस्ताव पत्र में भरकर अपनी दो फोटो के साथ भेजनी होगी।
४ प््राविष्टि के साथ प्रेषित पांडुलिपि उनकी राजस्थानी की मौलिक रचना हो अनुवादित नहीं। पांडुलिपि की सामग्री पुस्तकाकार रूप में डिमाइ साईज की पुस्तक लगभग १०० पृष्ठों की हो।
५ नवोदित युवा लेखक उसे माना जायेगा जिसकी आयु ३५ वर्ष तक की हो तथा कोई भी पुस्तक अब तक प्रकाशित न हुई हो या अधिकतम एक पुस्तक प्रकाशित हुई हो। लेखक को इस परिभाषा के अन्तर्गत अपनी योग्यता के लिए आयु का प्रमाण पत्र व स्वयं का घोषणा पत्र भेजना होगा।
६ साहित्येतर पांडुलिपियां एवं किसी विश्वविद्यालय अथवा शिक्षा संस्थान की किसी उपाधि एम फ़िल पीएच ड़ी डी लिट के लिए प्रस्तुत किए गए शोध प्रबंधों को पुरस्कार के लिए स्वीकार नहीं किया जायेगा।
७ चयनित रचनाकार को पुरस्कार घोषणा की जानकारी दी जायेगी तथा समारोह तिथि सूचित की जायेगी। चयनित रचनाकार की पांडुलिपि का पुनरीक्षण कराया जायेगा। तत्पश्‍चात चयनित रचनाकार द्वारा पुनरीक्षित पांडुलिपि से एक माह के अन्दर ही पुस्तक की कम से कम ५०० प्रतियां मुद्रित करवानी होगी। पुस्तक की न्यूनतम २५ प्रकाशित प्रतियां कमला गोइन्का फाउण्डेशन के कार्यालय में समारोह के पूर्व अग्रिम भेजनी होगी।
८ मुद्रण व प्रकाशन की जिम्मेदारी चयनित रचनाकार की होगी। मुद्रण का बिल कमला गोइन्का फाउण्डेशन के नाम से लेना होगा तथा प्रन्यास सीधे मुद्रक को रू १० ०००/- तक का भुगतान करेगा। दस हजार से अधिक व्यय लेखक को स्वयं वहन करना होगा। पुरस्कार की राशि रू १५ ०००/- दो भागों में विभाजित होगी रू १० ०००/- पुस्तक के प्रकाशन के लिए तथा रू ५ ०००/- नगद पुरस्कार के लिए।
९ प्रकाशित पुस्तक में कमला गोइन्का फाउण्डेशन को अपना विवरण व अन्य सूचनाएं प्रकाशित करने का अधिकार रहेगा।
१० पुरस्कार मरणोपरान्त नहीं दिया जायेगा।
११ जिन्हें कमला गोइन्का फाऊण्डेशन एक बार पुरस्कृत - सम्मानित कर चुकी है वे दुबारा प्रतियोगिता में भाग न ले सकेंगे।
१२ मूल्यांकन समीक्षा व अंतिम निर्णय का सम्पूर्ण अधिकार कमला गोइन्का फाउण्डेशन को होगा। इस विषय में कोई पूछताछ या पत्र व्यवहार कृपया न करें।
१३ पुरस्कार के लिए भेजी गई पांडुलिपियों की प्रतियां लौटाई नहीं जा सकेगी ।
१४ प्रतियोगिता के प्रारूप और नियमों में समय-समय पर आवश्यकतानुसार परिवर्तन करने का अधिकार कमला गोइन्का फाउण्डेशन एवं पुरस्कार समिति को रहेगा।
१५ चयनित पांडुलिपि में जरूरी समझा गया तो लेखक से विचार विमर्श के बाद फेरबदल किया जा सकता है।
१६ पुरस्कार प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां भेजने की एक निश्चित तिथि प्रन्यास द्वारा समाचार पत्रों में घोषित की जायेगी।घोषित तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाली या अन्य दृष्टि से अपूर्ण प्रविष्टि पर विचार नहीं किया जायेगा व उसे प्रतियोगिता में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।
१७ पुरस्कार के निर्णय की घोषणा समाचार-पत्रों में यथासमय की जायेगी तथा `किशोर कल्पनाकांत युवा साहित्यकार पुरस्कार' के लिए चयनित लेखक को अलग से सूचित किया जायेगा। इस विषय में पत्राचार या पूछताछ अपेक्षित नहीं है।
१८ किसी प्रविष्टि के डाक द्वारा पहुंचने में होने वाले विलम्ब के लिए प्रन्यास उत्तरदायी नहीं होगा। पुरस्कार समिति यदि चाहेगी तो उस पर विचार कर सकती है।
१९ पुरस्कार प्रतियोगिता के आवेदकों को प्रस्ताव-पत्र के साथ प्रमाणित करना होगा कि सभी नियम उन्हें मान्य हैं तथा इन नियमों के अन्तर्गत न्यास द्वारा की गई घोषणा को स्वीकार करने के लिए वे अपने आपको प्रतिबद्ध करते हैं।
२० पुरस्कार के लिए चयनित लेखक पुरस्कार वितरण समारोह में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहें । प्रतिनिधि को पुरस्कार नहीं दिया जायेगा न ही डाक द्वारा भेजा जायेगा।


कमला गोइन्का फाउन्डेशन
३४९ ए - १ बिल्डिंग शाह एंड नाहर इन्डस्टी्रयल इस्टेट धनराज मिल्स कम्पाउन्ड़ सीताराम जाधव मार्ग लोअर परेल मुंबईर्र् ४०० ०१३
दूरभाष : २४९३९२३५ २४९३६१११ फैक्स : ५६६०२९५२

किशोर कल्पनाकांत युवा साहित्यकार पुरस्कार

प्रस्‍ताव-पत्र

प्रबन्ध न्यासी
किशोर कल्पनाकांत युवा साहित्यकार पुरस्कार
कमला गोइन्का फाउन्डेशन मुंबई

कृपया किशोर कल्पनाकांत युवा साहित्यकार पुरस्कार वर्ष- 20--- हेतु मेरी पांडुलिपि - पांडुलिपियां विचारार्थ स्वीकार करें।

१ लेखक का नाम और पता : नाम
----------
: घर
----------
: गांव
---------- जिला----------
: शहर --------- राज्य ----------- पिनकोड-------
: फोन : घर : ------------ ऑफिस :----------
: मोबाइल :
---------- ई मेल :----------
२ जन्म तिथि : ---------- कुल आयु वर्ष : ---------- माह:----------
३ वर्तमान व्यवसाय :
४ अब तक की सभी प्रकाशित कृतियों की सूची :
५ प्रतियोगिता के लिए प्रेषित पांडुलिपियों की सूची :
६ पूर्व प्राप्त पुरस्कार का विवरण :
७ राजस्थानी साहित्य के लिए योगदान :
८ विशेष :

मैं प्रमाणित करता हूं कि पुरस्कार प्रतियोगिता हेतु प्रेषित रचनाएं मेरी मौलिक रचनाऍं हैं एवं किसी भी विश्वविद्यालय अथवा अन्य शिक्षा की किसी उपाधि के लिए प्रस्तुत नहीं की गई हैं प्रविष्टि में भेजी गयी पांडुलिपि का कोई अंश स्मारिका - पत्रिका में प्रकाशित करने में मुझे कोई आपत्ति नहीं हैं।

पुरस्कार प्राप्त होने पर पुरस्कार वितरण समारोह मैं व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहूंगा - रहूंगी। इस सम्बंध में साहित्य पुरस्कार योजना के लिए कमला गोइन्का फाउन्डेशन द्वारा निर्धारित नियम मैंने पढ़ लिये हैं एवं समिति द्वारा लिया जानेवाला निर्णय मुझे मान्य होगा।

धन्यवाद

हस्ताक्षर
----------
दिनांक
----------


नोट :
* निर्धारित तिथि तक प्राप्त रचनाएं ही प्रतियोगिता के लिए योग्य समझी जायेगी ।
* स्वयं की पासपोर्ट साइज की दो फोटो भी प्रस्ताव पत्र के साथ भेंजे।
* रचनाकार `नवोदित युवा लेखक' की परिभाषा के अनुरूप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए योग्य है इस आशय का घोषणा पत्र
पत्रा जन्म तिथि के प्रमाण पत्र के साथ भेजना होगा।
* यदि कोई अन्य विशेष उपलब्धि हो तो अलग से जानकारी दें।

रावत सारस्वत पत्रकारिता पुरस्कार

राजस्थानी के ख्यातनाम पत्रकार व साहित्यकार रावत सारस्वत की स्मृति में श्री श्यामसुंदर गोइन्का द्वारा यह सम्‍मान वर्ष 2009 से प्रारम्भ किया जा रहा है। यह राजस्थानी पत्रकारिता के लिए दिया जाने वाला पहला सम्‍मान होगा। इसकी आवृत्ति द्विवार्षिक होगी। इसमें राजस्थानी भाषा के प्रचार-प्रसार में योगदान करने वाले पत्रकारों-संपादकों को पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रथम वर्ष 2009 के लिए यह सम्‍मान राजस्‍थानी पारिवारिक मासिक 'माणक' के संपादक श्री पदम मेहता, जोधपुर को प्रदान किया गया।


'माणक' के बारे में ज्‍यादा जानने हेतु क्लिक यहां क्लिक करें।

-

रामनाथ गोइन्का पत्रकार शिरोमणि पुरस्कार



'रामनाथ गोइन्का पत्रकार शिरोमणि पुरस्कार` वर्ष 2009 से पत्रकारिता के शलाकापुरुष श्री रामनाथ गोइन्का की स्मृति में प्रारंभ किया गया।
इसके अंतर्गत इलेक्ट्रानिक प्रिण्ट मीडिया के पत्रकारों को उनके पत्रकारिता क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए राशि 51000 रुपये (इक्कावन हजार रुपये) से पुरस्कृत किया जाएगा। यह पुरस्कार पहले वर्ष में हिन्‍दीतर भाषी क्षेत्र में हिन्‍दी पत्रकारिता के लिए तथा दूसरे वर्ष में हिन्‍दी भाषी क्षेत्रों में हिन्‍दी पत्रकारिता के लिए दिया जायेगा।



श्रीकांत पाराशर
प्रकाशक-संपादक, दक्षिण भारत राष्‍ट्रमत, बैंगलोर
2009

विश्‍वनाथ सचदेव
2010

kmalaa gaao[nka fa]NDoSana

349¸, e – 1 ibailDMga¸ Saah eMD naahr [nDsTI/yala [sToT,¸ Qanaraja imalsa kmpa]nD,¸ saItarama jaaQava maaga-¸ laaoAr prola,¸ mauMba[--- 400 013

dUrBaaYa : 24939235¸ 24936111 fO@sa : 56602952

Please visit us at : www.kamalagoenkafoundation.blogspot.com

ramanaaqa gaao[nka p~kar iSaraomaiNa purskar’

kmalaa gaao[nka fa]NDoSana ko AQyaxa va p`banQa nyaasaI EaI Syaamasaundr gaao[nka Wara BaartIya p~kairta jagat ko puraoQaa EaI ramanaaqa gaao[nka kI smaRit maoM ihndI p~kairta maoM samaip-t p~kar kao vaYa- 2009 sao ‘ramanaaqa gaao[nka p~kar iSaraomaiNa purskar’ gat paMca vaYaao- maoM p~kairta jagat maoM ]nako samaga` yaaogadana ko ilae iWvaaiYa-k kalaavaiQa maoM p`dana ikyaa jaayaogaa.

pursÌt p~kar kao É 51000À¹³[@yaavana hjaar Épyao´ nagad ko saaqa ek ivaSaoYa samaaraoh maoM SaalaÊ EaIflaÊ smaRit¹icanh va puYpgaucC p`dana kr sammaainat ikyaa jaayaogaa.

ramanaaqa gaao[nka p~kar iSaraomaiNa purskar ko inayama’

01 yah purskar p~kar kao gat paMca vaYaao- maoM ]sako Wara ikyao gayao ]llaoKnaIya kayaao- ko ilae va samaga` yaaogadana ko ilae p`dana ikyaa jaayaogaa.

02 yah purskar p`ityaaoigata Pahlao vaYa- ihndItr xao~ ko ilae haogaI. ihndItr xao~ maoM Baart ko saat p`doSa Saaimala haoMgao ­ Asama¸baMgaala¸ ]D,Isaa¸ knaa-Tk¸ AanQa` p`doSa¸ timalanaaDU evaM korla. Agalao vaYa- ihndI xao~ ko ilae haogaI. ihndI xao~ ko ilae ]@t ihndItr p`doSaao ko Alaavaa Baart ko Anya saBaI p`doSa haoMgao. baad maoM Aagao yahI Ëma calata rhogaa. ihndItr xao~ ka samaaraoh baOMgalaaor maoM haogaa va ihndI xao~ ka samaaraoh mauMba[- maoM haogaa.

03 p`ityaaoigata maoM saimmailat ihMdI p~kar kao ip`MT yaa [lao@T/a^inak imaiDyaa ka paMca vaYaao- ka AnauBava haonaa Ainavaaya- hO. p~kairta ko AnauBava ka AiBap`aya lagaatar iksaI raYT/Iya À p`adoiSak p`itiYzt p~­pi~ka ko saMpadk yaa saMpadkIya ivaBaaga maoM AnauBava yaa iksaI p`itiYzt TI. vaI. caonala ko samaacaar saMpadk ­ saMpadkIya ivaBaaga yaa saMvaaddata ko AnauBava yaa svatM~ $p sao p~kairta ko AnauBava Aaid sao hO.

04 ramanaaqa gaao[nka p~kar iSaraomaiNa purskar ko ilae p~kar kao p`stava¹p~Ê ApnaI p~kairta kI ]plaibQayaaoM kI 10 kiTMga À kOPsyaUla¸ p~kairta xaO~ maoM samaga` yaaogadana ka ivavarNa tqaa Apnao paasapaoT- Aakar ko dao ica~ BaI Baojanao haoMgao. pyaa-Pt saamaga`I ko ABaava maoM p`ivaiYT Amaanya GaaoiYat kr dI jaayaogaI.

05 ]@t ihndItr xao~aoM ko p~­pi~ka yaa [lao@T/a^inak caOnala maoM paMca vaYaao- ko ihMdI p~kar haonao yaa ]@t ihndItr xao~aoM maoM svatM~ ihndI p~kar haonao ka p`maaNa¹p~ p`stava¹p~ ko saaqa saMlagna krnaa AavaSyak hO.

06 purskar p`ityaaoigata ko AavaodkaoM kao p`stava¹p~ ko saaqa p`maaiNat krnaa haogaa ik saBaI inayama ]nhoM maanya hOM tqaa [na inayamaaoM ko Antga-t nyaasa Wara kI ga[- GaaoYaNaa ]nho svaIkar haogaI.

07 p~kar ka BaartIya maUla ka haonaa AavaSyak hO.

08 ijanhoM kmalaa gaao[nka fa}NDoSana ek baar pursÌt À sammaainat kr caukI hO¸ vao dubaara p`ityaaoigata maoM Baaga na lao sakoMgao.

09 Paurskar hotu p`stava p~kar Kud Baoja sakta hO yaa Anya kao[- vyai@tÊ saMsqaa yaa p~¹pi~ka va caOnala ko p`banQa sampadk.

10 purskar marNaaopraMt nahIM idyaa jaayaogaa.

11 purskar sambainQat AMitma inaNa-ya ka sampUNa- AiQakar kmalaa gaao[nka fa]NDoSana va ‘ramanaaqa gaao[nka p~kar iSaraomaiNa purskar’ saimait kao rhogaa.

12 p`ityaaoigata ko p`a$p AaOr inayamaaoM maoM samaya¹samaya pr AavaSyaktanausaar pirvat-na krnao ka AiQakar kmalaa gaao[nka fa]NDoSana evaM purskar saimait kao rhogaa.

13 P`aivaiYTyaaM Baojanao kI ek inaiScat itiqa nyaasa Wara samaacaar p~aoM maoM GaaoiYat kI jaayaogaI. GaaoiYat itiqa ko pScaat p`aPt haonao vaalaI yaa Anya dRiYT sao ApUNa- p`ivaiYT pr ivacaar nahIM ikyaa jaayaogaa va ]sao p`ityaaoigata maoM saimmailat nahIM ikyaa jaayaogaa.

14 purskar ko inaNa-ya kI GaaoYaNaa samaacaar¹p~aoM maoM yaqaasamaya kI jaayaogaI tqaa ‘ramanaaqa gaao[nka p~kar iSaraomaiNa purskar’ panaovaalao p~kar kao Alaga sao saUicat ikyaa jaayaogaa. [sa ivaYaya maoM p~acaar yaa pUCtaC Apoixat nahIM hO.

15iksaI p`ivaiYT ko Dak Wara phuÐcanao maoM haonao vaalao ivalamba ko ilae nyaasa ]

16 purskar ko ilae cayainat vyai@t ka purskar ivatrNa samaaraoh maoM vyai@tgat $p sao ]pisqat haokr purskar ga`hNa krnaa Ainavaaya- hO. sammaana saamaga`I p`itinaiQa kao nahIM dI jaayaogaIÊ na hI Dak yaa kUiryar sao BaojaI jaayaogaI.

kmalaa gaao[nka fa]NDoSana

349¸, e – 1 ibailDMga¸ Saah eMD naahr [nDsTI/yala [sToT,¸ Qanaraja imalsa kmpa]nD,¸ saItarama jaaQava maaga-¸ laaoAr prola,¸ mauMba[--- 400 013

dUrBaaYa : 24939235¸ 24936111 fO@sa : 66602952

ramanaaqa gaao[nka p~kar iSaraomaiNa purskar’

p`stava¹p~

p`banQa nyaasaIÊ

kmalaa gaao[nka fa]NDoSanaÊ mauMba[-

Ìpyaa ramanaaqa gaao[nka p~kar iSaraomaiNa purskar 2011 hotu maora p`stava svaIkar kroM.

01 p~kar ka naama AaOr pta : naama -----------------------------------------------------------------------

: Gar ---------------------------- maaohllaa ------------------------------------

: gaaMva --------------------------- ijalaa -------------------------------------

: Sahr ------------------ rajya ------------------- ipnakaoD --------------------

: faona : Gar : ----------------------- Aa^ifsa : --------------------------------

02 janma itiqa : ------------ ³Aayau´ ---------- p~kairta ka AnauBava --------------------------

03 vat-maana gaitivaiQayaaM : ---------------------------------------------------------------------------

04 p~kairta maoM ]plaibQayaaÐ : ---------------------------------------------------------------------------

³kmasao kma 10 kiTMgaÀ koPsyaUla saaqa maoM Baojao ´

05 pUva- p`aPt purskaraoM ka ivavarNa : ---------------------------------------------------------------------------

06 samaga` yaaogadana sambaMiQat ivavarNa : ---------------------------------------------------------------------------

07 ivaSaoYa : ---------------------------------------------------------------------------

maOM p`maaiNat krta hUÐ ik purskar p`ityaaoigata hotu dI gayaI ]prao@t jaanakarI sahI hOM.

purskar p`aPt haonao pr maOM purskar ivatrNa samaaraoh maoM vyai@tgat $p sao ]pisqat rhUÐgaa. [sa p~kairta purskar yaaojanaa saMbaMiQat kmalaa gaao[nka fa]NDoSana Wara inaQaa-irt saBaI inayama mauJao maanya hOM evaM purskar saimait Wara ilayaa jaanaovaalaa inaNa-ya mauJao maanya haogaa.

Qanyavaad.

hstaxar

idnaaMk :

naaoT :

§ inaQaa-irt itiqa ³ 2011´ tk p`aPt p`stava¹p~ hI p`ityaaoigata ko ilae yaaogya samaJao jaayaoMgao.

§ svayaM kI pasapaoT- saa[ja kI dao faoTao BaI p`stava¹p~ ko saaqa Baojao.

§ yaid kao[- Anya ivaSaoYa ]plaibQa hao taoÊ Alaga sao jaanakarI doM.





बाबूलाल गोइन्का हिन्दी साहित्य पुरस्‍कार


'बाबूलाल गोइन्का हिन्दी साहित्य पुरस्कार` का श्रीगणेश वर्ष २००५ में श्री श्यामसुंदर गोइन्का ने अपने अग्रज श्री बाबूलाल गोइन्का की स्मृति में किया था। राशि २१००० रुपये (इक्कीस हजार रुपये) का यह द्विवार्षिक पुरस्कार अहिन्दी भाषी साहित्यकार को, जो सुदूर दक्षिणी प्रांतों में हिन्दी साहित्य व भाषा की सेवा कर रहे हैं, उनकी हिन्दी की मूल कृति एवं हिन्दी साहित्य-भाषा में समग्र योगदान पर प्रदान किया जाता है।
इस पुरस्कार के प्राप्तकर्ता हैं :


डॉ. राजम नटराजन पिल्लै
2005


डॉ. विजय राघव रेड्डी
2007


डॉ। ए. अरविंदाक्षन
2009

kmalaa gaao[nka fa]nDoSana

349¸ e–1 ibailDMga¸ Saah eMD naahr [nDisT/yala [sToT¸ Qanaraja imalsa kmpa]nD¸ saItarama jaaQava maaga-¸ laaoAr prola¸ mauMba[- – 400 013

dUrBaaYa : 022–24939235¸24936111 fo@sa : ³91–22´66602952

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

baabaUlaala gaao[nka ihndI saaih%ya purskar

]d\doSya evaM inayamaavalaI

kmalaa gaao[nka fa]nDoSana ko AQyaxa va p`banQa nyaasaI EaI Syaamasaundr ko Aga`ja EaI baabaUlaala gaao[nka kI smaRit maoM ihndItr BaaYaI saaih%yakaraoM ko ihndI laoKna ³gaV¸ pV evaM Aalaaocanaa´ ko ilae vaYa- 2005 sao “baabaUlaala gaao[nka ihndI saaih%ya purskar” doto Aa rho hOO. yah purskar ihndItr BaaYaI³dixaNa BaartIya BaaYaaAaoM´ laoKkaoM kao ]nako Wara gat dsa vaYaaoM maoM ilaiKt va p`kaiSat ihndI saaihi%yak kRit va ]nako samaga` yaaogadana ko ilae iWvaaiYa-k kalaavaiQa maoM p`dana ikyaa jaayaogaa.

ihndItr BaaYaI laoKkaoM ko ihndI saaih%ya ko ilae Aba tk ]d\GaaoiYat purskar maoM savaa-iQak raiSa $pyao 21¸000À­ ³[@kIsa hjaar $pyao´ nagad ko saaqa purskRt saaih%yakar kao ek ivaSaoYa samaaraoh maoM Saala¸ EaIfla¸ smaRit­icanh va puYpgaucC p`dana kr sammaainat ikyaa jaayaogaa.

baabaUlaala gaao[nka ihndI saaih%ya purskar ko inayama

1 yah purskar ihndItr BaaYaI laoKkaoM kI gat dsa vaYaao- maoM ihndI maoM ilaiKt va p`kaiSat pustkaoM ³gaV¸ pV evaM Aalaaocanaa´ tk hI saIimat rhogaa. [sako pUva- yaa baad maoM p`kaiSat pustkoM p`ivaiYT $p maoM maanya nahIM haogaI.

2 ihndItr BaaYaI yaanaI vao rcanaakar ijanakI maatRBaaYaa dixaNa Baart kI [na BaaYaaAaoM maoM sao kao[- ek hO¸ – knnaD,¸ malayaalama¸ tolagau¸ tulau¸ taimala¸ ]iD,yaa AaOr kaMokNaI tqaa jaao maUla$p sao ihndI maoM ilaK rhoM hOM¸ [sa p`ityaaoigata maoM Baaga lao sakto hMO. ihndI maoM Anauvaaidt pustkoM [sa p`ityaaoigata maoM maanya nahIM hMO. ihndI ko vao laoKk ijanakI maatRBaaYaa ]@t vaiNa-t BaaYaAaoM maoM sao ek hO¸ doSa ko iksaI BaI ihssao maoM yaa ivadoSa maoM rh rhoM haoM¸ [sa p`ityaaoigata maoM Baaga laonao ko AiQakarI hOM.

3 ihndItr BaaYaI laoKkaoM kao p`ivaiYTyaaoM ko saaqa ek Sapqa p~ BaI Baojanaa haogaa, ijasamaoM ]nhMo saSapqa GaaoYaNaa krnaI haogaI ik purskar kI inayamaavalaI kI pirBaaYaa ko Anausaar vao ihndItr BaaYaI hOM tqaa ]prao@t inayama saM#yaa dao maoM ]llaoiKt BaaYaaAaoM maoM sao hI ek BaaYaa ]nakI maatRBaaYaa hO.[sa AaSaya ka ek p`maaNa p~ BaI donaa haogaa.

4 AvaiQapUva- p`kaiSat pustk ka punasa-sMkrNa ivacaar yaaogya nahIM maanaa jaayaogaa.

5 yah purskar p`ityaaoigata AiKla BaartIya str kI hO.

6 [sa purskar p`ityaaoigata ko ilae p`oiYat pustkaoM kI caar­caar p`ityaaoM ko saaqa p`ityaaogaI laoKk kao p`stava p~¸ GaaoYaNaa p~¸ p`maaNa p~ tqaa Apnaa pasapaoT- Aakar ko dao faoTao Baojanao haoMgao. ApUNa- p`ivaiYTyaaM Amaanya hO.

7 kovala p`kaiSat pustkaoM pr hI ivacaar haogaa¸ paMDuilaip pr nahIM.

8 p`staivat pustk ko Alaavaa purskar ko ilae rcanaakar ka ihndI saih%ya maoM samaga` yaaogadana kao BaI AaQaar maanaa jaayaogaa.

9 saaih%yaotr pustkMo evaM iksaI ivaSvaivaValaya Aqavaa iSaxaa saMsqaana kI iksaI ]paiQa ³ema.ifla.¸ pI.eca. DI.¸DI.ilaT.´ ko ilae p`stut ike gae SaaoQa p`baMQaaMo kao purskar ko ilae svaIkar nahIM ikyaa jaayaogaa.

10 ihndI saaih%ya ³gaV¸ pV evaM Aalaaocanaa´ kI 100 pRYz sao kma pRYzaoM kI pustkoM maanya nahIM haogaI.

11 ijanhoM kmalaa gaao[nka fa}NDoSana ek baar pursÌt À sammaainat kr caukI hO¸ vao dubaara p`ityaaoigata maoM Baaga na lao sakoMgao.

12 p`stava rcanaakar Kud rK sakta hO yaa Anya kao[- vyai@t¸ saMsqaa¸ maud`k¸ Aalaaocak yaa p`kaSak BaI rcanaakar ka p`stava Baoja sakta hO.

13 purskar marNaaoprant nahIM idyaa jaayaogaa.

14 maUlyaaMkna, samaIxaa va AMitma inaNa-ya ka saMpUNa- AiQakar kmalaa gaao[nka nyaasa va purskar saimait kao haogaa. [sa ivaYaya maoM kao[- pUCtaC yaa p~ vyavahar svaIkaya- nahIM haogaa.

15 purskar ko ilae BaojaI ga[- pustkaoM kI p`ityaaM laaOTayaI nahIM jaayaoMgaI.

16 p`ityaaoigata ko p`a$p AaOr inayamaaoM maoM samaya samaya pr AavaSyaktanausaar pirvat-na krnao ka AiQakar kmalaa gaao[nka nyaasa evaM purskar saimait kao haogaa.

17 purskar p`ityaaoigata ko ilae p`ivaiYTyaaM Baojanao kI ek inaiScat itiqa nyaasa Wara samaacaar p~aoM maoM GaaoiYat kI jaayaogaI.

18 purskar ko inaNa-ya kI GaaoYaNaa samaacaar p~aoM maoM yaqaa­samaya kI jaayaogaI tqaa ‘baabaUlaala gaao[nka ihndI saaih%ya purskar’ panaovaalao vyai@t kao Alaga sao saUicat ikyaa jaayaogaa. [sa ivaYaya maoM p~acaar yaa pUCtaC na kroM.

19 iksaI p`ivaiYT ko Dak Wara phÐucanao maoM haonaovaalao ibalamba ko ilae nyaasa ]%trdayaI nahIM haogaa. Paurskar saimait yaid caahogaI tao ]sa pr ivacaar kr saktI hO.

20 purskar p`ityaaoigata ko AavaodkaoM kao p`stava p~ ko saaqa p`maaiNat krnaa haogaa ik p`ityaaoigata ko inayama ]nhoM maanya hOM tqaa [na inayamaaoM ko Antga-t nyaasa Wara kI ga[- GaaoYaNaa kao svaIkar krnao ko ilae Apnao Aapkao p`itbaQd krto hOM.

purskar p`aPt vyai@t ka purskar ivatrNa samaaraoh maoM vyai@tgat $p sao ]pisqat rhnaa Ainavaaya- hO. p`itinaiQa kao purskar nahIM idyaa jaayaogaa¸ nahIM Dak Wara Baojaa jaayaogaa.


kmalaa gaao[nka fa]nDoSana

349¸ e–1 ibailDMga¸ Saah eMD naahr [nDisT/yala [sToT¸ Qanaraja imalsa kmpa]nD¸ saItarama jaaQava maaga-¸ laaoAr prola¸ mauMba[- – 400 013

dUrBaaYa : 022–24939235¸24936111 fo@sa : ³91–22´66602952

ivaYaya : baabaUlaala gaao[nka ihndI saaih%ya purskar 2011

p`stava – p~

p`banQa nyaasaI¸

baabaUlaala gaao[nka ihndI saaih%ya purskar¸

kmalaa gaao[nka fa]nDoSana¸ mauMba[-

kRpyaa ‘baabaUlaala gaao[nka ihndI saaih%ya purskar 2011’ hotu maorI kRit / kRityaaM ivacaaraqa- svaIkar kroM.


1 laoKk ka naama AaOr pta : naama ______________ _________________

: Gar ______________ maaohllaa _________________

: gaaMva __________ijalaa _______________________

: Sahr __________rajya ________ ipnakaoD __________

: faona : Gar :______________Aa^ifsa : _____________

2 janma itiqa :_____________(kula Aayau) ________vaYa- _________

3 SaOxaiNak yaaogyata : ______________________________________

4 vat-maana vyavasaaya : ______________________________________

5 saaihi%yak ]plaibQayaa : ______________________________________

6 Aba tk kI saBaI p`kaiSat : ______________________________________

kRityaaoM kI saUcaI ______________________________________

7 p`ityaaoigata ko ilae p`oiYat : ______________________________________

kRityaaoM kI saUcaI ______________________________________

8 pUva- p`aPt purskar ka ivavarNa : ______________________________________

9 samaga` yaaogadana sambaMiQat ivavarNa : ______________________________________

10 ivaSaoYa : ______________________________________

maOM saSapqa p`maaiNat krta h^MU ik maOM AihndI BaaYaI h^MMU,¸ maorI maatRBaaYaa knnaD,¸ malayaalama¸ tolaugau¸ tulau¸ taimala¸ ]iD,yaa AaOr kaMokNaI BaaYaaAaoM maoM sao ek BaaYaa hO.Agar maorI [sa GaaoYaNaa evaM p`maaNa p~ maoM kuC ~uiT payaI jaae tao maorI p`ivaiYz r_ GaaoiYat kr sakto hOM. purskar saimait ka inaNa-ya mauJao maanya haogaa.

[sa sambaMQa maoM saaih%ya purskar yaaojanaa ko ilae kmalaa gaao[nka fa]nDoSana Wara inaQaa-irt inayama maOMnao pZ ilae hOM evaM saimait Wara ilayaa jaanaovaalaa inaNa-ya mauJao maanya haogaa.

Qanyavaad¸

hstaxar

idnaaMk

naaoT :

1 inaQaa-irt itiqa tk p`aPt rcanaae hI p`ityaaoigata ko ilae yaaogya samaJaI jaayaogaI.

2 AihndI BaaYaI haonao ka Sapqa p~ evaM p`maaNa p~ tqaa pasapaoT- saa[ja kI dao faoTao BaI p`stava p~ ko saaqa BaoMjao.

3 laoKk Wara ihndI saaih%ya ko ilae ikeo gayao samaga` yaaogadana ka ivavarNa doM.

4 yaid kao[- Anya ivaSaoYa ]plaibQa hao tao Alaga sao jaanakarI doM.